Search This Blog

Wednesday 14 September 2022

हिंदी दिवस।

मुझे तीन भाषाएं बहुत पसंद है। हिंदी,अंग्रेज़ी और उर्दू। वैसे अंग्रेज़ी भाषा और उर्दू भाषा की वर्णमाला से बाहर नहीं आ पा रहा हूँ लेकिन हिंदी भाषा इन दो भाषाओं से थोड़ी बेहतर जानता हूँ। फ़िलहाल ठाकुर जी की तीसरी कक्षा की किताब से ं(अनुस्वार) ँ(अनुनासिक) और ऑ(आगत स्वर) फिर से सीखने को मिले। मैं इन नासिक्य व्यंजनों का प्रयोग तो करना जानता था लेकिन इन्हें क्या कहते हैं, ये मैं भूल गया था। मैं भी आम बोलचाल की भाषा में बिंदु, चंद्रबिंदु ही कहता था।

मेरा मानना है कि जिस इंसान को अंग्रेज़ी, हिंदी और उर्दू में महारथ हासिल है, वो Confidence, अच्छे व्यवहार और तलफ़्फ़ुज़ की जीती जागती मिसाल है।


हिंदी दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 💐


~ मनीष शर्मा

No comments:

Post a Comment