Search This Blog

Sunday, 16 August 2020

दिल की आख़िरी मंज़िल प्यार और पैसा हो।

#RetireYoungRetireRich रॉबर्ट कियोसाकि की इस पुस्तक से प्रेरित होकर के किसी ने जीवन का ताना बाना बुना या नहीं, नहीं पता। मगर एक बात सत्य है कि जिसने कम उम्र में ही अपनी ज़िंदगी में अधिक ख़्याति प्राप्त कर उच्चतम मुक़ाम हासिल कर लिया हो या अपनी आने वाली पीढ़ियों का भी भविष्य अधिक धन कमाकर सुरक्षित कर लिया हो, वो बहुत ज़ल्दी रिटायरमेंट ले लेते हैं। जो लोग ऐसा नहीं कर पाते, उनके लिए रिटायरमेंट आख़िरी साँस तक नहीं आता। वैसे जिसने ज़िंदगी को क़रीब से जाना और बड़ा लक्ष्य बनाकर कड़ी मेहनत की, उसने ज़िंदगी भर मज़े लिये, जिसने नहीं, उसके मज़े ज़िंदगी ने, ज़िंदगी भर लिये।

दिल की सुनो, मगर याद रहे दिल की आख़िरी मंज़िल प्यार और पैसा हो।

~ मनीष शर्मा